Welcome to B.B.M College, Okari, Jehanabad
बी.बी.एम. महाविद्यालय ओकरी, जहानाबाद की स्थापना सन 1983 ई. में गोविंदपुर निवासी डॉ महेंद्र प्रसाद, वर्तमान सांसद (राज्य सभा, नई दिल्ली) की पूजनीया माताजी श्रीमती मुलुकरानी देवी के सद्प्रयासों से की गयी थी | यह महाविद्यालय शहर के कोलाहलपूर्ण वातावरण से दूर हटकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में निरंजना नदी (फल्गु) के उत्तरी छोड़ पर ओकरी में अवस्थित है | यह महाविद्यालय मसौढ़ी-तेल्हाड़ा रोड SH-100 पर ग्राम ओकरी में स्थित है | यहाँ का शैक्षणिक वातावरण अपने आप में अनूठा और अनुकरणीय है | योग्य एवं अनुभवी शिक्षको के सान्निध्य होने के कारण यहाँ के छात्र-छात्राओं को समुचित शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो रहा है |